क्यों होती है जगन्नाथ रथ यात्रा , जानिए विस्तार में

पिछले पाँचसो सालो से भी ज्यादा भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाले जाने की परंपरा है। यह एक विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा है। इस रथयात्रा का उत्सव आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह यात्रा 14 जुलाई 2018 से शुरू होने वाली है। इस रथयात्रा में भगवान श्री जगन्नाथ जी को रथ पर बिठाते है और पूरे नगर में भ्रमण कराते है । तो आइए जानते है विस्तार में की कैसे और क्या कहानी है जगन्नाथ रथ यात्रा की जगन्नाथ रथयात्रा की शुरुवात भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ के सामने सोने के हत्थे वाली झाडू को लगाकर किया जाता है। और इस के बाद में बाद मंत्रोच्चार एवं जयघोष किया जाता है और रथ यात्रा की शुरुवात की जातो है। कई सारे पारंपरिक वाद्ययंत्रों की आवाज के साथ विशाल रथों को हज़ारो लोग मोटे-मोटे रस्सों की मदद से खींचते हैं। शुरुवात में भगवान श्री बलभद्र जी का रथ प्रस्थान करता है। और उनके बाद में उनकी बहन ...